OPPO K13 X 5G : दमदार परफॉरमेंस के साथ काम बजट में शानदार कैमरा के मामले में ओप्पो कंपनी के Smartphones को मार्किट में लोग काफी पसंद करते है, ओप्पो कंपनी ने नए स्मार्टफोन OPPO K13 X 5G को 6GB तक RAM और 50MP ड्यूल कैमरा के साथ मार्किट में लांच करने वाला है, इस फ़ोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 5500mAh बैटरी दिया गया है। तो चलिए OPPO K13 X 5G स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते है।
OPPO K13 X 5G स्मार्टफोन को हालही में 2024 में कंपनी ने ऑफिसियल तौर पर भारतीय मार्केर्ट में लांच नहीं किया है, OPPO K13 X 5G Price in India की बात करे, तो इंडियन मार्किट में इस फ़ोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया गया है।
यदि इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बात करे, तो इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹14,990 है। जो 500 डिस्काउंट ऑफर के साथ आपको ₹14,489 के करीब मिलेगा।
OPPO K13 X 5G डिस्प्ले
OPPO K13 X 5G एक बहुत पॉवरफुल स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिज़ाइन के साथ काफी बिग स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यदि हम OPPO K13 X 5G Display की बात करे, तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच LCD डिस्प्ले के साथ निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश दिया गया है।
OPPO K13 X 5G स्पेसिफिकेशन
OPPO K13 X 5G इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम प्राइस रेंज सेगमेंट में काफी बड़ा स्क्रीन डिस्प्ले के साथ ओक्टा कोर का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। यदि OPPO K13 X 5G Specifications की बात करे, तो इस स्मार्टफोन पर ओक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जो की 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसके साथ इस स्मार्टफोन में 5500mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है।

OPPO K13 X 5G कैमरा
OPPO K13 X 5G के इस स्मार्टफोन में हमें काफी बड़ा सा डिस्प्ले के साथ दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि OPPO K13 X 5G Camera की बात करे, तो इस स्मारर्टफोन में 50MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OPPO K13 X 5G बैटरी
OPPO K13 X 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी शानदार कैमरा और पॉवरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसके साथ कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि OPPO K13 X 5G Battery की बात करे, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन में 5500mAh का बैटरी दिया गया है इसके साथ इस स्मार्टफोन में 65W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया जिससे फ़ोन को 0%-100% चार्ज होने में 30-40 मिनट का समय लगता है।
Also Read<
Motorola Moto G75 5G Launch Date in India, Camera, Price, Battery, Rival
Xiaomi 15 Ultra Launch Date in India, Camera, Price, Battery, Rival