सिर्फ ₹6,999 में Lava Shark हुआ लांच, 50MP कैमरा और 8GB RAM के साथ।

Lava Shark Price: दमदार परफॉरमेंस के साथ शानदार कैमरा साथ लावा कंपनी के Smartphones को मार्किट में लोग काफी पसंद करते है, लावा कंपनी ने नए स्मार्टफोन Lava Shark को 8GB तक RAM और 50MP रियर कैमरा के साथ मार्किट में लांच कर दिया। इस फ़ोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 5000mAh बैटरी दिया गया है। तो चलिए Lava Shark स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते है।

Lava Shark Price

Lava Shark स्मार्टफोन को हालही में कंपनी ने ऑफिसियल तौर पर भारतीय मार्केर्ट में लांच कर दिया है, Lava Shark Price in India की बात करे, तो इंडियन मार्किट में इस फ़ोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया गया है। तो इसके 8GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹₹6,999 है।

Lava Shark डिस्प्ले

Lava Shark एक बहुत पॉवरफुल स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिज़ाइन के साथ काफी बिग स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यदि हम Lava Shark Display की बात करे, तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच IPS डिस्प्ले के साथ निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश दिया गया है।

Lava Shark
Image Source: YouTube
Lava Shark Image Source: YouTube

Lava Shark स्पेसिफिकेशन

Lava Shark इस स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस रेंज सेगमेंट में काफी बड़ा स्क्रीन डिस्प्ले के साथ ओक्टा कोर का पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। यदि Lava Shark Specifications की बात करे, तो इस स्मार्टफोन पर Unisoc T606 प्रोसेसर देखने को मिल जाता। जो की 8GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसके साथ इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है।

Lava Shark कैमरा

Lava Shark के इस स्मार्टफोन में हमें काफी बड़ा सा डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि Lava Shark Camera की बात करे, तो इस स्मारर्टफोन में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Lava Shark बैटरी

Lava Shark के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी शानदार कैमरा और पॉवरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसके साथ कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि Lava Shark Battery की बात करे, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन में 5000mAh का बैटरी दिया गया है इसके साथ इस स्मार्टफोन में 18W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया जिससे फ़ोन को 0%-100% चार्ज होने में 60-70 मिनट का समय लगता है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी वास्तविक स्रोतों से लिया गया है, लेकिन कार की कीमत और अन्य विवरणों में बदलाव संभव है। कृपया अपने नजदीकी डीलर से पुष्टि करें।

Also Read<

Motorola Moto G75 5G Launch Date in India, Camera, Price, Battery, Rival

Xiaomi 15 Ultra Launch Date in India, Camera, Price, Battery, Rival